Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTraining for PACS Elections in Samastipur Key Dates and Committees Formed

पैक्स चुनाव के लिए तीन चरणों में होगा प्रशिक्षण

समस्तीपुर में पैक्स चुनाव के लिए कर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 11 से 16 नवम्बर तक विभिन्न अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव को पारदर्शी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 10 Nov 2024 11:18 PM
share Share

समस्तीपुर। पैक्स चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किये गये कर्मियों को तीन चरण में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है। डीपीआरओ की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सभी प्रशिक्षण संत कबीर महाविद्यालय कोरबद्धा में होंगे। 11 नवम्बर को मास्टर ट्रेनों को, 12 नवम्बर को पीठासीन पदाधिकारी को , 13 नवम्बर को प्रथम मतदान अधिकारी को, 14 नवम्बर को द्वितीय मतदान अधिकारी को, 15 नवम्बर को तृतीय मतदान अधिकारी को व 16 नवम्बर को गश्ती दल और मतदान सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह दूसरे चरण में 20 नवम्बर को समसतीपुर, सरायरंजन, मोरवा, ताजपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर के लिए प्रतिनियुक्त कर्मर्यिों को, 21 नवम्बर को पूसा, विभूतिपुर, विद्यापतिनगर, खानपुर, रोसउ़ा, सिंघिया प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को, 22 नवम्बर को दलसिंहसराय, मोहिउद्दीननगर, पटोरी, 23 नवम्बर को गश्ती दल सह मतपेटिका संग्रहण पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरे चरण में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी आदि को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पैक्स चुनाव को लेकर 17 कोषांग गठित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने पैक्स चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला स्तर पर 17 कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ब्रज गृह-सह -मतगणना कोषांग, विधि व्यवस्था-सह- सेक्टर प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डिजिटल वीडियो कैमरा आई.टी. कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग, जन शिकायत कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं। सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दे दी गई है। साथ ही साथ सभी कोषांगों को समयबद्ध ढंग से कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें