अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को मारी ठोकर, एक की मौत दूसरा जख्मी
दलसिंहसराय के बल्लोचक गांव में एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से 46 वर्षीय दुखन राय की मौके पर मौत हो गई। दूसरे घायल राम केवल यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की...
दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय थाना अंतर्गत बल्लोचक गांव में एसएच 88 पर अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से जख्मी दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे जख्मी को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा रविवार की सुबह में घटित हुआ। मृतक की पहचान चकबहाउद्दीन पंचायत के बल्लोचक, वार्ड संख्या 10 के स्व गोविंद राय के पुत्र दुखन राय (46) के रूप में की गई है। जख्म की पहचान पांड, वार्ड 13 निवासी राम केवल यादव के रूप में की गई है। हादसे के बाद ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया। दुखन की मौत से आक्रोशित परिजनो एवं ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर दलसिंहसराय - बरूणा पथ पर शव रख सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने तथा सड़क जाम लंबा खींच गया। जिससे वाहन चालकों एवं अन्य लोगों को परेशानी हुई। बाद में मुखिया सियाराम राय ने मृतक की पत्नी को योजना के तहत प्रखंड से प्रदत्त 20 हजार रुपये का चेक सौंपकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।