Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident in Warisnagar Two Youths Killed One Injured

संतुलन बिगड़ने से गड्ढे में गिरी बाइक, दो की मौके पर हुई मौत

वारिसनगर में एक बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। यह हादसा गोही टारा के पास शनिवार दोपहर को हुआ। मृतकों की पहचान राजकुमार राय के पुत्र सरोज कुमार और प्रमोद राय के पुत्र श्याम...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 9 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
संतुलन बिगड़ने से गड्ढे में गिरी बाइक, दो की मौके पर हुई मौत

वारिसनगर। थाना क्षेत्र के वारिसनगर-किशनपुर मुख्य मार्ग में गोही टारा के पास एक बाइक असंतुलित होने से सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी। इससे बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पीएससी से सदर अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। मृतक की पहचान रामपुर विशुन पंचायत के किशनपुर के वार्ड संख्या 11 निवासी राजकुमार राय के पुत्र सरोज कुमार व प्रमोद राय के पुत्र श्याम कुमार उर्फ़ छोटू के रूप में की गई है। वहीं जख्मी युवक की पहचान गोही टारा के मनोज राय के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर वारिसनगर से किशनपुर की ओर जा रहे थे। उसी बीच घुमावदार सड़क के कारण तेज गति पर नियंत्रण हकन होने से बाइक असंतुलित हो गयी। जिससे बाइक सड़क किनारे बिजलीं के पोल से टकराने के बाद 12 फीट गड्ढे में गिर गयी। हादसे के बाद जब तक आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे दो युवक की घटनास्थल पर दम तोड़ चुके थे। लोगों ने जख्मी युवक को ऑटो से स्थानीय पीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि दोनो युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।

सड़क हादसे में जख्मी युवक सचिन का हाल भी बेहाल था सदर अस्पताल ने उसे देखकर रेफर कर दिया मगर परिजनों उसे शहर के एक निजी किलनिक में इलाज करा रहा जिसकी स्थिति भी बेहतर नही है।

सचिन के परिजन भी पहुंचकर ईश्वर से उसे सलामत रखने की मंत्रते मांग रहे थे। स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए जुटी थी। सचिन अपने ननिहाल किशनपुर में रहा करता था। उसके वास्तविक घर मधुरापुर टारा है।

दोनों दोस्तों के शव किशनपुर पहुंचते ही कोहराम

वारिसनगर। सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनो दोस्त सरोज व श्याम का शव किशनपुर वार्ड 11 में पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव के लोगों भी देखने के लिएभीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन बन गया। परिजनों के माता पिता आपने भाग्य को कोश रहे थे कि ईश्वर से हमने किया बिगड़ा था जो बुढ़ापे की लाठी छीन ली। मौजूद भीड़ दोनो शव को देखकर सभी के आँख से आंसू छलक रहे थे। सबसे ज्यादा तो माता पिता अपने पुत्र को देखकर बदहोश हो जाते थे। लोग पानी की छिटा देकर सभी होश में लाने के लिए प्रयास में लगे थे। स्थानीय जनप्रतिनिधि व परिजनों सांत्वना देने में जुटे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें