सड़क हादसा में बाइक सवार युवक की मौत
उजियारपुर के सातनपुर-उजियारपुर पथ पर एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय हरेराम दास की मौत हो गई। वे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सामने से आई एक मालवाहक ऑटो ने उन्हें ठोकर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया...
उजियारपुर, निसं। थाना क्षेत्र के सातनपुर-उजियारपुर पथ पर वैदेही बालिका उच्च विद्यालय रायपुर के समीप सोमवार को सड़क हादसा में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रायपुर पंचायत के वार्ड 2 निवासी खखन दास के पुत्र हरेराम दास (40) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बाइक पर सवार होकर सातनपुर से उजियारपुर आ रहा था। इसी बीच वैदेही विद्यालय के समीप सामने से आ रही एक मालवाहक ऑटो ने बाइक सवार को ठोकर मारकर फरार हो गया। घटना में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिससे युवक के सर में चोट लग गई। इस बीच स्थानीय लोग जख्मी को सीएचसी ले गये। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।