Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident in Pusa Young Man Dies After Collision Between Bike and Auto

बाइक दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत शव

पूसा में एक सड़क दुर्घटना में बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद 23 वर्षीय युवक राज कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में उसके सहयोगी सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के शव को उसके घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 18 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

पूसा, निज संवाददाता। पूसा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग ममें बिशनपुर बिरौली गांव के निकट सोमवार देर शाम बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर में जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव मंगलवार रात उसके हरपुर स्थित घर पर लाया गया। जिसका मृतक लाल बाबू ठाकुर का पुत्र राज कुमार(23) बताया गया है। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पटना से गांव में शव आने के बाद परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गूंजने लगा। लोगों ने बताया कि घटना के बाद जख्मी को पूसा अस्पताल ले जाया गया था। बाद में उसे समस्तीपुर, दरभंगा के बाद पटना ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। युवक की करीब दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिससे उसे एक पुत्र था। युवक फर्नीचर का काम करता था। विदित हो कि युवक अपने एक सहयोगी सहुरी (सैदपुर) गांव निवासी राम सुमरन दास के पुत्र सुधीर कुमार (24) के साथ बाइक से गढ़िया चौक जा रहा था। इस दौरान ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राज को इलाज के लिए भेजा गया। शव आने पर मुखिया विजय साह ने मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। बीडीओ रविश कुमार रवि ने बताया कि पीर्ड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ का 20 हजार रूप्ये का चेक दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें