बाइक दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत शव
पूसा में एक सड़क दुर्घटना में बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद 23 वर्षीय युवक राज कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में उसके सहयोगी सुधीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के शव को उसके घर...
पूसा, निज संवाददाता। पूसा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग ममें बिशनपुर बिरौली गांव के निकट सोमवार देर शाम बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर में जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव मंगलवार रात उसके हरपुर स्थित घर पर लाया गया। जिसका मृतक लाल बाबू ठाकुर का पुत्र राज कुमार(23) बताया गया है। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पटना से गांव में शव आने के बाद परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गूंजने लगा। लोगों ने बताया कि घटना के बाद जख्मी को पूसा अस्पताल ले जाया गया था। बाद में उसे समस्तीपुर, दरभंगा के बाद पटना ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। युवक की करीब दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिससे उसे एक पुत्र था। युवक फर्नीचर का काम करता था। विदित हो कि युवक अपने एक सहयोगी सहुरी (सैदपुर) गांव निवासी राम सुमरन दास के पुत्र सुधीर कुमार (24) के साथ बाइक से गढ़िया चौक जा रहा था। इस दौरान ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राज को इलाज के लिए भेजा गया। शव आने पर मुखिया विजय साह ने मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। बीडीओ रविश कुमार रवि ने बताया कि पीर्ड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ का 20 हजार रूप्ये का चेक दे दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।