Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident Claims Two Lives in Ujiarpur Family Left Devastated

हादसे में मौत से दो गांवों में मातम

उजियारपुर में एक सड़क हादसे में रामानंद सिंह और वीणा चौधरी की मौत हो गई। उनके परिवार में कोहराम मच गया है। वीणा के पति के पास कोई संपत्ति नहीं है और उनके तीन पुत्र व दो पुत्रियां अविवाहित हैं। रामानंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 13 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में मौत से दो गांवों में मातम

उजियारपुर। सड़क हादसा में दो मौत के बाद चांदचौर बाजितपुर व चांदचौर मथुरापुर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। रामानंद सिंह व वीणा चौधरी पर ही उनका समूचा परिवार आश्रित था। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। शव पहुंचते ही दोनों घरों में चीखने चिल्लाने की आवाज गुंजने लगी। ग्रामीणों परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। चांदचौर निवासी सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि मृतका वीणा चौधरी के पति पोस्ट पिउन है। उसके पास घर के अलावा एक धुर भी जमीन नही है। जबकि तीन पुत्र व दो पुत्री सभी अविवाहित है। उन्होंने बताया कि मृतिका के बल पर ही परिवार आश्रित था। उन्होंने बताया कि सबसे विपत्ति तो उन दोनों पुत्रियां पर टूट पड़ी जिसका विवाह करना बचा हुआ था। हादसा से मृतिका के घर मे बच्चे बच्चियां के चीख चीत्कार से गांव गमगीन हो गया। वहीं दूसरे मृतक किसान रामानन्द सिंह के ग्रामीण व भाजपा नेता परमेश कुशवाहा के अनुसार मृतक रामानन्द स्वभाव से सहशील थे। उनके किसानी पर ही उनका परिवार आश्रित था। वे सब्जी हमेशा नई किस्म के सब्जियां उत्पादन करके दलसिंहसराय बाजार में अच्छे कीमत में बेचा करते थे। साथ गांव के अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक बने हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें