सड़क दुर्घटना में पटोरी के युवक की मौत
शाहपुर पटोरी में सोमवार रात को एक सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय ऋषिकेश सिंह की मौत हो गई। वह दिल्ली से अपनी बाइक लेकर पटना लौट रहा था जब अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में...
शाहपुर पटोरी। हसनपुर सूरत के वार्ड 7 निवासी शंकर सिंह के पुत्र ऋषिकेश सिंह (26) की मौत सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार की रात हाजीपुर - जंदाहा मुख्य मार्ग में बभनी मठ के समीप हुई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को जब शव उसके घर लाया गया तो घर की महिलाओं के क्रंदन और चीत्कार से पूरा क्षेत्र गम में डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश दिल्ली में काम करता था। उसने ट्रेन द्वारा दिल्ली से अपनी बाइक पार्सल से पटना लाया। सोमवार की मध्य रात्रि में ही वह पटना से बाइक द्वारा शाहपुर पटोरी स्थित अपने घर के लिए निकल गया। हाजीपुर-जंदाहा मार्ग में बभनी मठ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। देर रात उस मार्ग से गुजर रही वैशाली जिले की 112 पुलिस टीम की नजर लहुलुहान ऋषिकेश पर पड़ी। पुलिस ने अति गंभीर अवस्था में ऋषिकेश को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।