Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident Claims Life of 19-Year-Old Bablu Paswan in Ujiarpur

वाहन की ठोकर से चंदौली के युवक की मौत, एक घायल

मोरवा में निकसपुर पंचायत के बब्लू पासवान (19 वर्ष) की उजियारपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बबलू अपने मित्र के साथ बाइक पर रिश्तेदार के यहां गया था। लौटते समय सलेमपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 10 Nov 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

मोरवा, निज संवाददाता। निकसपुर पंचायत के मोहन पासवान के 19 वर्षीय पुत्र बब्लू पासवान की उजियारपुर में हुए सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया गया है कि बबलू अपने एक मित्र के साथ रविवार को बाइक से रिश्तेदार के यहां चांदचौर गया था। वहां से लौटने के क्रम उजियारपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बाइक पर सवार उसका मित्र भी घायल हुआ था। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल मित्र का इलाज चल रहा है। सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र राय, पूर्व सरपंच राजेश पासवान समेत सभी अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए अंचल व जिला प्रशासन से शोकाकुल परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें