Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident Claims Life of 18-Year-Old Biker in Ujiarpur

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

उजियारपुर में अंगारघाट थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव के तटबंध पर एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक शिवम कुमार की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ समस्तीपुर से सतमलपुर जा रहा था, तभी उसकी बाइक एक पेड़ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव के तटबंध पर शनिवार की अपराह्न सड़क हादसा में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना के सतमलपुर निवासी अकलू महतो का पुत्र शिवम कुमार(18) के रूप में हुई। सूचना पर अंगारघाट थाना के एसआई रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान करने के साथ उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसा अंगारघाट से समस्तीपुर जाने बाली बांध सह सड़क पर मुरियारो ठाकुरवाड़ी के समीप हुई।

पुलिस सूत्र के अनुसार शिवम अपने एक अन्य सह सवार के साथ समस्तीपुर की ओर से अंगार स्थित बूढ़ी गंडक नदी पुल पार कर सतमलपुर जा रहा था। इसी दौरान हादसा स्थल पर उसका बाइक असंतुलित होकर बांध किनारे के एक पेड़ से टकराकर गिर पड़ा। इसमे बाइक चला रहा शिवम की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक आंशिक रूप से चोटिल हो गया। मौके पर पहुंचे दारोगा रविशंकर पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गईं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें