Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Electrocution Claims Life of 19-Year-Old in Ujiarpur

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

 उजियारपुर प्रखंड के मुरियारो पंचायत के वार्ड 15 में सोमवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 18 Nov 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर प्रखंड के मुरियारो पंचायत के वार्ड 15 में सोमवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार राय के 19 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में पहचान की गयी है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, युवक के परिवार ने नया घर बनवाया है। जिसकी दो दिन पूर्व ढलाई हुई थी। बताया गया है कि युवक सोमवार सुबह ढलाई पर पानी पटाने के लिए गया था। उसी दौरान घर के समीप स्थित बिजलीं के पोल से निकले अर्थिग के तार के संपर्क में आ जाने से उसे करंट लग गया। जब तक लोग पहुंचते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी जबकि मृतक के परिजनों के कोहराम से गांव गूंजने लगा। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुची और मृतक के शव कको पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही से सुमन की जान गयी है। गांव के लोग भी युवक की मौत पर रोष जता रहे थे। माले नेता महावीर पोद्दार ने बिजली विभाग से मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें