बूढ़ी गंडक में डूबने से युवक की मौत
उजियारपुर के डिहुली गांव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से कपिल पासवान (38) की मौत हो गई। घटना के समय वह नदी किनारे सफाई कर रहा था, जब उसका पांव फिसल गया। स्थानीय नेताओं ने मृतक के परिवार को सहायता राशि...

उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में मंगलवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का पहचान गांव के रामचन्द्र पासवान का पुत्र कपिल पासवान (38) के रूप में की गई है। सूचना पर अंगारघाट थाना के दारोगा रविशंकर पाण्डेय सदल बल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। सूचना पर माले नेता महाबीर पोद्दार व शमीम मंसूरी मौके पर पहुंचकर परिजन को कबीर अंत्येष्ठि की राशि 3 हजार के अलावा पारिवारिक लाभ की राशि 20 हजार व आपदा मद से 5 लाख मुआबजा देने की मांग करते हुए शोकग्रस्त परिवार को ढांढस दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक नदी किनारे शौच कर सफाई के लिए गया था। इसी दौरान उसका पांव फिसल कर गहरा पानी मे चले जाने से उसका मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसा के वक्त नदी की विपरीत किनारे यानी खानपुर के सोनसा गांव के किसी व्यक्ति ने उसे डूबते देखकर हल्ला किया। जिसके बाद परिजन नदी से शव को निकाला। इस हादसे के बाद युवक की परिवार में चीख चीत्कार होने लगा। लोगो के अनुसार युवक को छह छोटी छोटी पुत्री का परवरिश करना विधवा पत्नी के ऊपर पहाड़ टूटकर गिरने जैसा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।