पूसा के हरपुर में किशोरी की मौत मामले में एसएफएल की टीम जांच में जुटी
पूसा थाना क्षेत्र के दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत में किशोरी की गले में फंदा लगाकर मौत हो गई। घटना के समय माता-पिता घर से बाहर थे। पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि एफआईआर...
पूसा, निज संवाददाता। पूसा थाना क्षेत्र के दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत (वार्ड-6) में बुधवार को गले में फंदा लगाकर किशोरी की मौत मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि एसएफएल टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि अब तक आवेदन नहीं आया है। परिजनों के आवेदन आने पर केस दर्ज करते हुए अग्रेतर कारवाई की जायेगी। इधर पुलिस की पहल पर बीती रात ही किशोरी का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद परिजनों ने किशोरी का दाह-संस्कार कर दिया। बता दें कि दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत केे एक घर में एक किशोरी का शव पंखे से लटका पाया गया था। घटना के दौरान माता-पिता घर से बाहर थे। लौटने पर परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा ले गये। लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना पुलिस को दी गई। बहरहाल घटना को लेकर चर्चा जोरो पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।