Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTragic Death of Pranav Kumar During Chhath Puja Preparations in Warisnagar

घाट बनाते समय फिसलकर गिर गया प्रणव

वारिसनगर में छठ घाट बनाने के दौरान प्रणव कुमार की डूबने से मौत हो गई। वह कुछ युवकों के साथ घाट बना रहा था, जब अचानक फिसलकर पानी में गिर गया। ग्रामीणों ने उसे निकाला, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 6 Nov 2024 12:06 AM
share Share

वारिसनगर। धनहर पंचायत के रामजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी पोखर में मंगलवार को छठ घाट बनाने के दौरान डूबने से प्रणव कुमार की मौत से लोग आहत हैं। छठ पूजा को लेकर कुछ युवकों के साथ प्रणव घाट बनाने गया था। ग्रामीणों के अनुसार, घाट के किनारे जेसीबी से कुछ दिन पहले मिट्टी काटी गयी थी। घाट बनाते समय किशोर फिसल कर पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख लोगों ने हल्ला किया। लोग जुटे और उसे पानी से निकाला गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इकलौते पुत्र की मौत से मां व पिता के आंसू थम नहीं रहे थे।

बड़ी संख्या में आमलोग व शिक्षक पीड़ित के घर पहुंचकर उन्हें ढांढ़स बंधा रहे थे। पूर्व बीआरपी चन्द्रभूषण ठाकुर, रंजीत कुमार साफी, डॉ. हरेकृष्ण राय, संजय झा, योगेंद्र साफी व रविंद्र राय आदि शिक्षकों ने हादसे को शिक्षक परिवार के लिए बड़ा आघात बताया। प्रणव के पिता राकेश कुमार साफी आदर्श प्राथमिक विद्यालय वार्ड-2 धनहर व मां नीलू कुमारी उमवि धनहर में शिक्षिका हैं। वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है। पड़ोसियों ने परिजनों को ढांढ़स दिया। छात्र की मौत से त्योहार का उत्साह गम में बदल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें