Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Death of BPSC Teacher Dimple Kumari in Mohiuddin Nagar

सरहद भैरो की शिक्षिका घर में िमली बेहोश, मौत

मोहिउद्दीननगर के प्राथमिक विद्यालय सरहद भैरो में कार्यरत बीपीएससी की शिक्षिका डिम्पल कुमारी (28) की शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने कमरे में बेहोश पाई गई। परिवार के सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 7 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
सरहद भैरो की शिक्षिका घर में िमली बेहोश, मौत

मोहिउद्दीननगर, निसं। मोहिउद्दीननगर के प्राथमिक विद्यालय सरहद भैरो में कार्यरत बीपीएससी की शिक्षिका डिम्पल कुमारी (28) की मौत हो गई। वह मदुदाबाद निवासी सुधीर चौधरी के मकान में किराये पर रहती थी। लोगों ने बताया कि शनिवार की देर शाम डिम्पल अपना कमरा बंद कर सोई थी। रविवार को काफी समय तक वह कमरा नहीं खोली। इसके बाद मकान मालिक ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया। जहां पुलिस ने कमरे का किवाड़ (गेट) तोड़कर देखा तो वह बेहोश थी। मकान मालिक ने डिम्पल को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, वहीं इसकी सूचना परिवार को भी दी। देर रात उसके घर से भाई राकेश सहित कई सदस्य पहुंचे और डिम्पल को सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर

दिया गया। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि रविवार को मकान मालिक के द्वारा 112 नंबर की पुलिस को फोन किया गया था। फोन के बाद तुरंत पुलिस मदुदाबाद पहुंची तो कमरा का दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो शिक्षिका बेहोश पड़ी थी। उसका बीपी लो की भी शिकायत पुलिस को मिली थी। फिर उसे वही के डॉक्टरों से दिखाया गया था, लेकिन रात्रि में कैसे क्या हुआ इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को किसी द्वारा भी नहीं दी गई है। इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक क्रांति कुमारी ने बताया कि शनिवार को भी डिम्पल ससमय विद्यालय आई थी और चार बजे हम लोगों के साथ ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन उपस्थिति बनाई। फिर विद्यालय से चली गई है, लेकिन सोमवार को जैसे ही हम स्कूल पहुंचे है तो मोबाइल पर डिम्पल की मौत हो जाने की खबर मिली। हम सभी शिक्षक परिवार उसके निधन से मर्माहत है। चूकि कर्मठ, सुयोग्य व सहनशील शिक्षक हमारे बीच नहीं रही। सासाराम रोहतास जिले के मोहिउद्दीगंज निवासी यमुना सिंह की पुत्री डिम्पल कुमारी प्रावि सरहद भैरो में बीपीएससी से शिक्षक के पद पर 23 नवंबर 23 को योगदान दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें