रोसड़ा में वाहन की ठोकर से युवक की मौत
रोसड़ा में रहुआ भूनहा चौर के पास एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 25 वर्षीय जितेन्द्र कुमार की मौत हो गई। वह अपने घर लौट रहा था जब घटना हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और...
रोसड़ा, एक प्रतिनिधि। रोसड़ा थाना अंतर्गत रहुआ भूनहा चौर के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट वार्ड 06 निवासी बैजनाथ ठाकुर के पुत्र जितेन्द्र कुमार (25) के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र रोसड़ा से अपने घर लौट रहा था।उसी क्रम में समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 पर भूनहा के समीप किसी वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन के आवेदन कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।