पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत
विद्यापतिनगर में मंगलवार को एक बेकाबू पिकअप की चपेट में आने से 20 वर्षीय सत्यम कुमार की मौत हो गई। वह बाइक से राजा चौक जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने उसे क्लीनिक पहुंचाया, लेकिन...

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के वाजिदपुर पंचायत में 10 नंबर ढाला के समीप मंगलवार दोपहर बेकाबू पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिट पंचायत के ब्रह्मोतर वार्ड-10 निवासी दिनेश पासवान के पुत्र सत्यम कुमार (20) के रूप में हुई है। बताया गया कि सत्यम बाइक से राजा चौक की ओर जा रहा था। उसी दौरान वह तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गया। बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर से उसके सिर में गहरी चोटें आई थीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि हादसे के बाद पहुंचे स्थानीय लोग सत्यम को आननफानन में उसे एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां देखने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के बाद भाग रहे पिकअप को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना से आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रख आवागमन ठप कर मुआवजे देने की मांग करने लगे। इससे करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। इधर, घटना की खबर सुनते ही मृतक सत्यम के परिजनों में कोहराम मच गया। माता की चीत्कार से पूरा गांव गूंज रहा था। वहीं पिता दिनेश पासवान बार-बार बेसुध हो रहे थे। लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए थे। सूचना पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करा करीब तीन घंटे बाद जाम हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। पिकअप को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।