हादसा: दरवाजे पर खेल रहे बालक को पिकअप ने रौंदा, घटनास्थल पर मौत
वारिसनगर में एक पिकअप वाहन ने दरवाजे पर खेल रहे चार वर्षीय निलेश कुमार को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना किशनपुर-मुक्तापुर मुख्य सड़क के कुसैया धर्मकांटा के पास हुई। चालक मौके से...

वारिसनगर । थाना क्षेत्र किशनपुर-मुक्तापुर मुख्य सड़क के कुसैया धर्मकांटा के पास सोमवार की शाम एक पिकअप वाहन ने दरबाजे पर खेल रहा बालक को रोंद डाला जिससे घटनास्थल पर मौत हो गईं। मृत बालक की पहचान कुसैया वार्ड एक निवासी दिलीप कुमार सहनी का चार वर्षोय निलेश कुमार के रूप मे की गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त बालक अपने दरवाजे के पास ही सङक किनारे खेल रहा था। इसी बीच किसनपुर से मुक्तापुर की ओर तेज गति से जा रहे एक पीकअप वाहन ने बच्चे को रौंद डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर मौका का फयदा उठाकर पीकअप चालक गाङी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया व वाहन को जब्त थाना ले गये। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया की वाहन मालिक व चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अपने स्तर से कारवाई कर रही है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।