Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Accident in Pusa Truck Crushes Biker Protests Erupt

वैनी बाजार में हाईवा ने युवक को कुचला, मौत

पूसा के वैनी बाजार में सोमवार को एक हाईवा ने बाईक सवार विजय साह को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने हाईवा चालक को पकड़कर पिटाई की और हाईवा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 18 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
वैनी बाजार में हाईवा ने युवक को कुचला, मौत

पूसा। पूसा-ताजपुर मुख्य मार्ग के वैनी बाजार में सोमवार की शाम हाईवा ने एक बाईक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उग्र लोगों ने हाईवा चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए हाईवा को तोड़-फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में घटना से नाराज लोगों ने वैनी बाजार को जाम कर दिया। जिससे घंटो यातायात प्रभावित रहा। मौके पर मौजूद लोगों व स्थानीय सरपंच के पति अरूण कुमार शर्मा की मानें तो मृतक मुजफ्फरपुर जिले के बघनगरी रूपनपट्टी निवासी नरेश साह का पुत्र विजय साह (40) बताया गया है। वह एल्यूमीनियम फैक्ट्री में पहले कार्य करता था। मृतक वैनी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी रामदयाल साह का दामाद बताया गया है। मौजूद लोगों की मानें तो बाईक सवार युवक वैनी बाजार कुछ सामान लेने आया था। इस दौरान बाजार से गुजरने के दौरान पूसा से ताजपुर की ओर जा रही एक हाईवा की चपेट में आ गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव सदल-बल मौके पर पहुंचे एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों की मदद से उग्र लोगों को शांत कराया। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं चालक को भीड़ से निकाल कर ले गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक का ससुराल रेपुरा गांव में है। मृतक के नाम की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब कैसे चलेगा परिवार। इसको लेकर मौजूद लोग चर्चा कर रहे थे। बहरहाल जाम हटने के बाद यातायात सामान्य हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें