Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Accident 10-Year-Old Girl Killed by Truck in Paroriya Village

हसनपुर के परोरिया में ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत

रोसड़ा-सिंघिया पथ के परोरिया गांव में एक ट्रक की ठोकर से 10 वर्षीय बच्ची राधा कुमारी की मौत हो गई। वह अपने घर के पास खेल रही थी जब तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। बच्ची को इलाज के लिए ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 16 Jan 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on

रोसड़ा-सिंघिया पथ के परोरिया गांव में ट्रक की ठोकर से एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि परोरिया गांव की दस वर्षीया राधा कुमारी अपने घर के समीप सड़क पर खेल रही थी। इसी क्रम में रोसड़ा की ओर से आ रही ट्रक से ठोकर लग गई। जिससे बच्ची बेहोश हो गई। परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए रोसड़ा ले जा रहे थे। जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परोरिया पंचायत के वार्ड 11 के शंभू पासवान की 10 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी घर के पास सड़क पर खेल रही थी। इसी क्रम में तेज गति से आ रही ट्रक ने बच्ची को ठोकर मार दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें