Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTraffic Jam Crisis in Tajpur Market Residents Demand Action Ahead of Festival Shopping

ताजपुर बाजार में सुबह से ही लग रहा जाम

ताजपुर के बाजार में जाम की समस्या गंभीर हो गई है। नीम चौक, हॉस्पिटल चौक और राजधानी चौक पर अतिक्रमण और वाहनों की भीड़ के कारण घंटों जाम लग रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से इन स्थानों पर वाहनों के प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 5 Nov 2024 12:13 AM
share Share

ताजपुर। ताजपुर में जाम बाजार वासियों की नियति बनकर रह गई है। बाजार के नीम चौक, हॉस्पिटल चौक, राजधानी चौक आदि चौक चौराहे पर दिनभर में कई बार जाम लगता है। लोगों की माने तो इन जगहों पर सड़क में दोनों तरफ से अतिक्रमण, ऑटो टोटो के जमावड़े एवं दिनभर बड़े वाहनों के बाजार से होकर बेरोकटोक आवागमन के कारण अक्सर घंटों जाम लगता है। इसके कारण पर्व त्यौहार की खरीदारी करने आए ग्राहकों को भी काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि पहले बाजार के नीम चौक, हॉस्पिटल चौक एवं कोल्ड स्टोरेज चौक पर यातायात एवं भीड़ नियंत्रण को ले थाना की ओर से दो - दो पुलिस बल या चौकीदार तैनात रहते थे। इससे जाम भी कम लगता था और बड़े वाहनों का प्रवेश भी वर्जित था। ऑटो या अन्य छोटी गाड़ियां निर्धारित जगहों से ही खुलती थी। अब तो ये आलम है कि बाजार में टैम्पो, टोटो की भरमार हो गई है। जहां मन होता है वहीं रुक जाती है। एक बार में दर्जनभर से अधिक ऑटो टोटो सड़क पर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मचाती रहती है। इसी बीच में बड़ी गाड़ियां भी आ जाती हैं और घंटों जाम लग जाता है। इससे दुकानदारी पर भी असर पर रहा है। रोज रोज के जाम से परेशान बाजार वासियों ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस से नीम चौक से लेकर हॉस्पिटल चौक होते हुए राजधानी चौक तक बड़े वाहन के साथ साथ ऑटो टोटो के परिचालन को नियंत्रित करने की मांग की है। साथ ही छठ महापर्व पर खरीदारी व ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए कम से कम आगामी 8 नवंबर तक ऐसे वाहनों को बाजार क्षेत्र से बाहर रखने व उसके प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग की है। ताकि बाजार आनेवाले ग्राहक बेफिक्र होकर पर्व त्यौहार के सामान की खरीदारी कर सकें। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने कहा कि पर्व त्यौहार में लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। चौक चौराहे पर विशेष निगरानी बरती जाएगी। बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक को लेकर बैरिकेटिंग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें