सफलता के शिखर को पाने के लिए विनम्र होना जरूरी
दलसिंहसराय | निज संवाददाता सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करने के लिए आप में
दलसिंहसराय | निज संवाददाता
सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करने के लिए आप में विनम्रता का होना आवश्यक है। समर्पित भाव से आप जब एक स्वयंसेवक के रूप में सेवा का कार्य करते हैं तो यह समाज एवं राष्ट्र के लिए किया गया सेवा होता है। उक्त बातें आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार ने शुक्रवार को एनएसएस के विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। शहर के गोसपुर में आयोजित समारोह को पूर्व प्राचार्य डॉ.टीपी चौबे, प्रो. उमेश चन्द्र सिंह, डॉ. आरबी ठाकुर, प्रो.बीपी सिंहा, डॉ. महेश चंद्र चौरसिया एवं प्रो. महेश कुमार चौधरी ने भी सम्बोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं का सहयोग अहम है। युवा शक्ति स्वयं को पहचाने। क्योंकि स्वस्थ युवा से ही स्वस्थ व नया भारत का निर्माण हो सकेगा। वक्ताओं ने प्रशिक्षण के क्रम में विभिन्न विषयों पर दी गई जानकारियों से समाज को लाभ पहुंचाने की स्वयंसेवको को सलाह भी दी। इससे पूर्व एनएसएस की आरबी कॉलेज इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने आगतों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया। वहीं चंदा, साक्षी, अंशु, खुशबू, कनकलता,निशा व ऋचा ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। शिविर के उद्घाटन समारोह में सर्वेश सुमन, गौरीशंकर, सोनू, दीपक, अविनाश, विशाल, सुमन, विष्णु, सन्नी एवं जितेंद्र समेत अन्य प्रतिभागी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।