Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThree people including the infected died in Dalsinghsarai

दलसिंहसराय में संक्रमित समेत तीन लोगों ने दम तोड़ा

दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल स्थित डीसीएचसी में चौबीस घंटे के भीतर एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 20 May 2021 10:02 PM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय में संक्रमित समेत तीन लोगों ने दम तोड़ा

दलसिंहसराय। निज संवाददाता

दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल स्थित डीसीएचसी में चौबीस घंटे के भीतर एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि दलसिंहसराय प्रखंड के पांड़ निवासी एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। वहीं दलसिंहसराय के अजनौल निवासी एक पुरुष व विभूतिपुर के सुखसेना निवासी एक महिला की भी कोविड सेंटर में इलाज के क्रम में मौत हुई है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि वे दोनों कोरोना के संदिग्ध मरीज थे।

कोरोना से शिक्षिका की मौत

मोरवा निज़ संवाददाता। मोरवा प्रखंड के मरीचा पंचायत निवासी एवं दरबा पंचायत की शिक्षिका की बुधवार रात कोरोना से मौत हो गई। विगत 15 दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हुई थी। उनका इलाज हाजीपुर में चल रहा था। बुधवार रात इलाज के दौरान मौत की सूचना मिलते ही मोरवा प्रखंड के शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।

सीपीआई के अंचल मंत्री के पुत्र के कोरोना से मौत

वारिसनगर। सीपीआई के अंचल सचिव के 38 वर्षीय पुत्र की पटना मे इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। 11 दिन के बाद सुधार नही होने पर पटना ले जाया गया जहां बुधवार की रात मौत हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें