Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThree and a half million flown by auto

ऑटो से तीन साढ़े तीन लाख उड़ाये

शहर के गोला रोड में उचक्कों ने एक व्यपारी का साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 29 April 2021 11:51 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

शहर के गोला रोड में उचक्कों ने एक व्यपारी का साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय के तेघरा निवासी मुरारी साह अपनी मालवाहक ऑटो से अपने मालिक डब्बू का सामान लेने समस्तीपुर आया था। गोला रोड स्थित पान मसाला मंडी में उसने एक लाख रुपये की पान मसाला की खरीदारी की। दुकानदार को एक लाख रुपये देने के बाद उसने सामान गाड़ी में लोड कर लिया। वह ऑटो स्टार्ट कर रही रहा था कि बचे पैसे साढ़े तीन लाख रुपये बैग से किसी ने गायब कर दिया। उसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस हर उस जगह की सीसीटीवी की जांच में जुटी है जहां उक्त ऑटो लेकर मुरारी गया था। नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें