सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से लाखों की चोरी
कल्याणपुर के वासुदेवपुर गांव में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना तब हुई जब शिक्षक कोलकाता में रिश्तेदार का इलाज करवा रहे थे। घर में कोई नहीं होने का...
कल्याणपुर। कल्याणपुर थाना अंतर्गत वासुदेवपुर गांव के वार्ड तीन में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में प्रवेश कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। चोरी की यह घटना बीती रात हुई। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड शिक्षक ब्रह्मदेव महतो अपने रिश्तेदार का इलाज करा ने के लिए कोलकाता गए हुए हैं। वही परिवार के अन्य लोग ड्यूटी पर गए हुए थे, जिससे गुरुवार रात घर में कोई नहीं था। जिसका फायदा डइा कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथर साफ कर लिया। आसपास के लोगों को शुक्रवार सुबह घर का ताला टूटा मिलने के बाद चोरी की जानकारी मिली।
लोगों ने बताया कि घर का ताला टूटा देखने के बाद कुछ लोग घर के अंदर गये तो घर का सामान बिखरा हुआ पाया। घर के अंदर बक्सा और अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना मोबाइल से घर के लोगो को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से लाखों रुपए के कीमती जेवर, कपड़ा आदि सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है। उन्होंने बताया कि वैसे घर के लोगों के आने के बाद ही इस बात की पूरी जानकारी मिलेगी कि कितने का सामान चोर चुरा कर ले गये हैं। इस संबंध में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी की मौखिक सूचना मिली है। पीड़ित व्यक्ति के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।