Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThieves Steal Mobile Accessories Worth 30 000 in Ujiarpur Market

उजियारपुर में मोबाइल दुकान में 30 हजार की चोरी

उजियारपुर बाजार में एक मोबाइल दुकान में चोरों ने 30 हजार रुपये के मोबाइल और एसेसरीज की चोरी की। दुकानदार ने सुबह दरवाजा टूटा पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। कल्याणपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 15 Feb 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
उजियारपुर में मोबाइल दुकान में 30 हजार की चोरी

उजियारपुर । उजियारपुर बाजार में गुरुवार रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दूकान से नकदी सहित करीब 30 हजार रुपये की मोबाइल व उससे से संबंधित एसेसरीज पर हाथ साफ किया। इस घटना की जानकारी दुकानदार को शुक्रवार सुबह हुई। जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना उजियारपुर थाने को दी। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी गई। इस मामले में दुकानदार विश्वदीप चौधरी ने बताया कि वे गुरुवार को पटना से मोबाइल व एसेसरीज की खरीदारी कर देर शाम को लौटे थे। दुकान में सभी सामान रखने के बाद बंद कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह दुकान आने पर दरवाजा टूटा पाया। उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल दुकान से चोरी होने की सूचना मिली है। दुकानदार ने अभी तक आवेदन नही दिया है।

कल्याणपुर में पांच वारंटी गिरफ्तार

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगह के मारपीट मामले के वारंटी जितवरिया गांव के देवेंद्र पासवान, रामचंद्र राय, बिरजू शाह एवं गोविंदपुर खजूरी गांव के महेंद्र पासवान एवं भागीरथ पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए समस्तीपुर कोर्ट भेज दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इनमें इन पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें