दुकान का शटर तोड़कर तीन लाख के जेवर चोरी
उजियारपुर के महिसारी गांव के एक आभूषण की दुकान से चोरों ने शनिवार रात को 3 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए। दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर...
उजियारपुर। थाना क्षेत्र के महिसारी गांव के बाबू पोखर चौक स्थित एक आभूषण की दुकान से चोरों ने करीब 3 लाख रुपए की सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। शनिवार की रात दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। रविवार को सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एसआई राजीव रंजन पुलिस टीम के साथ बाबू पोखर चौक पहुंचकर ज्वेलरी दुकान में घटना की छानबीन की। चोरों ने चोरी करने के बाद दुकान से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह पर जाकर सभी जेवरों के खाली डब्बे को फेंक दिया था। पुलिस उस स्थान पर भी जाकर छानबीन की। इस संबंध में दुकानदार मनोज कुमार साह ने बताया कि वह शनिवार की शाम दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे।
रविवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की दुकान का शटर टूटा था और अंदर में रखी तिजोरी भी खुली थी। जबकि तिजोरी में रखे आभूषण गायब थे। इसके बाद उन्होंने आसपास के दुकानदारों को घटना के बारे में जानकारी दी।
दुकानदार ने कहा कि लगभग तीन किलो चांदी के जेवर पायल, बिछिया, बाला, चेन, लॉकेट आदि तथा सोने की हनुमानी, ढ़ोलना, दुर्गा लॉकेट आदि सामान चोर ले गये। उन्होंने अज्ञात चोर के विरुद्ध कानून कार्रवाई करने की गुहार पुलिस से लगाई है। इधर मामले में उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार लगभग 2 लाख का चोरी होना बताया है। हालांकि फिलहाल आवेदन नही मिलने की बात बताते हुए कहा कि आवेदन आने पर सही आंकड़ा पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।