Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThieves Steal 88 000 from Radha Krishna Grocery Store in Tajpur

गल्ला भंडार में वेंटीलेटर तोड़ 88 हजार की चोरी

ताजपुर में एनएच 28 मोतीपुर सब्जी मंडी के पास राधा कृष्ण गल्ला भंडार में चोरी हुई। चोर अंडर ग्राउंड गोदाम में वेंटीलेटर तोड़कर घुसे और 88,000 रुपये चुरा लिए। दुकानदार को घटना की जानकारी तब हुई जब उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 25 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

ताजपुर, निसं। ताजपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 मोतीपुर सब्जी मंडी के समीप स्थित राधा कृष्ण गल्ला भंडार में मंगलवार की रात चोरों ने हजारों रूपये की चोरी कर ली। दुकानदार को घटना की जानकारी बुधवार को दुकान खोलने पर हुई। जानकारी देते हुए दुकानदार पूर्व मुखिया विनोद राय ने बताया कि चोर गल्ला भंडार के अंडर ग्राउंड गोदाम में वेंटीलेटर तोड़कर घुसे थे। उसके बाद लकड़ी के पट्टे एवं अनाज के बोरे पर चढ़कर में काउंटर पर आकर गल्ले को तोड़ दिया। उसके बाद गल्ले में रखे 88 हजार रूपये निकाल वेंटीलेटर के रास्ते कूदकर फरार हो गया। बताया कि गल्ला में व्यापारी को देने के लिए रूपये रखे थे। बताया कि दो माह पूर्व भी 24 अक्टूबर की रात गल्ला भंडार में चोरी हुई थी। अब तक दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। सूचना पाकर ताजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। दुकान में मौजूद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें