गल्ला भंडार में वेंटीलेटर तोड़ 88 हजार की चोरी
ताजपुर में एनएच 28 मोतीपुर सब्जी मंडी के पास राधा कृष्ण गल्ला भंडार में चोरी हुई। चोर अंडर ग्राउंड गोदाम में वेंटीलेटर तोड़कर घुसे और 88,000 रुपये चुरा लिए। दुकानदार को घटना की जानकारी तब हुई जब उसने...
ताजपुर, निसं। ताजपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 मोतीपुर सब्जी मंडी के समीप स्थित राधा कृष्ण गल्ला भंडार में मंगलवार की रात चोरों ने हजारों रूपये की चोरी कर ली। दुकानदार को घटना की जानकारी बुधवार को दुकान खोलने पर हुई। जानकारी देते हुए दुकानदार पूर्व मुखिया विनोद राय ने बताया कि चोर गल्ला भंडार के अंडर ग्राउंड गोदाम में वेंटीलेटर तोड़कर घुसे थे। उसके बाद लकड़ी के पट्टे एवं अनाज के बोरे पर चढ़कर में काउंटर पर आकर गल्ले को तोड़ दिया। उसके बाद गल्ले में रखे 88 हजार रूपये निकाल वेंटीलेटर के रास्ते कूदकर फरार हो गया। बताया कि गल्ला में व्यापारी को देने के लिए रूपये रखे थे। बताया कि दो माह पूर्व भी 24 अक्टूबर की रात गल्ला भंडार में चोरी हुई थी। अब तक दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। सूचना पाकर ताजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। दुकान में मौजूद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।