Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThieves Break Into Samastipur Pharmacy Steal Cash and Goods

चोरों ने दवा दुकान का शटर तोड़कर की लाखों की चोरी

समस्तीपुर के ताजपुर रोड पर दवा शंकर ड्रग एजेंसी में चोरों ने शटर तोड़कर 4 से 5 लाख रुपये नगद और दवाइयों की चोरी की। दुकान के मालिक कृष्ण कुमार मिश्र को सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी मिली। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 7 Jan 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। नगर थाना अंतर्गत ताजपुर रोड स्थित दवा शंकर ड्रग एजेंसी का शटर तोड़कर चोरों ने नगद रुपये व सामान पर हाथ साफ किया। दुकान मालिक कृष्ण कुमार मिश्र को इसकी जानकारी सुबह उस समय हुई जब वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे। दुकानदार ने बताया कि वे सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा हुआ था और सामान दुकान में बिखरा पड़ा। जिसके बाद दुकान में चोरी का आभास होते ही तत्काल इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और दुकान का मुआयना करने के बाद जांच में जुट गयी। बताया गया है कि दुकान का जायजा लेने के बाद पुलिस दवा दुकानदार के एक कर्मी को थाना ले गयी। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि दवा दुकान में 4 से 5 लाख रुपये नगद रखे हुए थे, जो गायब है। इसके अलावा दवा की भी चोरी की गयी है। विदित हो कि घटनास्थल से थाने की दूरी एक किलोमीटर भी नहीं है। दवा दुकान के आसपास के व्यवसायियों ने चोरी की इस घटना पर रोष जताने के साथ पुलिस की रात्री गश्ती पर भी जमकर सवाल उठाया। उनका कहना था कि गश्ती के नाम पर पुलिस खानापूरी करती है। जिससे ठंढ के मौसम में चोर आसानी से चोराी कर फरार हो जाते हैं। इधर, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दवा दुकान में चोरी की जानकारी मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच और जांच की। दुकान के एक कर्मी से चोरी मामले में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पीड़ित दुकानदार ने घटना के संबंध में प्राथमिकी के लिए अभी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद ही चोरी हुई रकम व सामान का आकलन हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें