Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsThe Truck Including A Bike Dragged The Youth Up To Half Kilometer

युवक को बाइक समेत ट्रक ने आधा किमी तक घसीटा

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर के अम्बेडकर चौक के निकट एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। उसके बाद करीब आधा किमी तक बाइक समेत युवक को घसीटा। लोगों के पीछा करने पर ट्रक को महावीर चौक पर...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरThu, 3 Jan 2019 03:43 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर के अम्बेडकर चौक के निकट एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। उसके बाद करीब आधा किमी तक बाइक समेत युवक को घसीटा। लोगों के पीछा करने पर ट्रक को महावीर चौक पर छोड़ कर चालक व खलासी फरार हो गया। तब काफी मशक्कत के बाद लोगों ने गंभर रूप से जख्मी हो चुके युवक को बाहर निकाल इलाज के लिए भेजा। यह घटना बुधवार देर रात हुई। युवक को अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया। उन्होंने ट्रक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें