डीएम व एसपी ने अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टी की रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू हुई है, जिसके चलते समस्तीपुर सरकार ने सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया है। सभी प्रशासनिक और पुलिस...

समस्तीपुर, निप्र। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान सरहद के पास गोलीबारी कर रहा है। ऐसे में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। इस बीच अब राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार ने कड़ी सुरक्षा तैयारियों का हवाला देते हुए सभी जिलों के प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन कर्मियों की सभी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। सभी अधिकारियों को बिना किसी देरी के ड्यूटी पर तैनात होने और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। समस्तीपुर डीएम और एसपी ने भी पत्र जारी कर सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की सभी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया।
समस्तीपुर डीएम ने कहा लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। समस्तीपुर जिले पर इसका कोई सीधा असर तो नहीं हो सकता लेकिन एतिहात के तौर पर सभी तैयारी है। अस्पतालों से लेकर फायर ब्रिगेड तक अलर्ट मोड पर है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुटता का परिचय देंगे। समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए आदेश जारी किया है। जिसमें साफ तौर से कहा गया है कि किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिये अगले आदेश तक सभी प्रकार के अवकाश बंद कर दिये गए हैं। हालांकि विशेष परिस्थिति में वरिय अधिकारियों की स्वीकृति के बाद छुट्टी मिल सकती है। वहीं यदि पूर्व से भी किसी पदाधिकारी व कर्मी की छुट्टी स्वीकृत है तो उसे भी बिना वरिय पदाधिकारी के अनुमति के बिना कार्यस्थल छोड़ने का निर्देश नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी अवकाश पर हैं उन्हें अविलंब उनके पदस्थापन वाले जगह पर पहुंचने का निर्देश है। एसपी ने ये भी कहा है कि 8 मई 2025 से लेकर अगले आदेश तक विधि व्यवस्था और संप्रदाय सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के अवकाश विशेष परिस्थिति को छोड़कर बंद किया जाता है। फिलहाल रेल परिचालन पर कोई असर नहीं समस्तीपुर मंडल से राजस्थान, पंजाब व जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर अभी कोई असर नही हुआ है। पूछे जाने पर रेल पीआरओ रंजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली से आगे उत्तरी रेल का जोन आता है। पूर्व मध्य रेलवे में अभी ट्रेन के रद्द होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन सरकार और सेना के द्वारा मिले हर निर्देश का पालन किया जा रहा है। समस्तीपुर मंडल भी संभावित युद्ध के मद्देनजर पूरी तैयारी में जुटी है।इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। समस्तीपुर एसपी द्वारा सभी थानाध्यक्षों से होटल, लाज समेत अन्य ठहरने के स्थानों की नियमित जांच करने को कहा गया है। चेकिंग रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध के दिखायी देने पर मुख्यालय को तुरंत सुचित करने का निर्देश है। आरपीएफ और जीआरपी भी अलर्ट आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) का गठन कर स्टेशनों व ट्रेनों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम संदिग्ध सामान और व्यक्तियों की तलाशी ले रही है। यात्रियों से अफवाहों से बचने सलाह दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।