Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTejashwi Yadav to Become Bihar CM by 2025 Claims RJD Leader Bhai Virendra

2025 में तेजस्वी बनेंगे सीएम, नीतीश का मिलेगा आशीर्वाद

समस्तीपुर में राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2025 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार का समर्थन भी मिलने की बात कही। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 27 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, नगर संवाददाता। विधानसभा के लोक लेखा समिति के सभापति व राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि 2025 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में नीतीश कुमार का भी आशीर्वाद मिलेगा। वे शुक्रवार को समस्तीपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजा हमेशा खुला हुआ है। वे समाजवादी पृष्ठभूमि के नेता हैं। सांप्रदायिक व नफरत की राजनीति करने वालों का साथ छोड़ कर उन्हें महागठबंधन में आ जाना चाहिए। राजद विधायक ने एक बार फिर कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है। राजनीति में कोई हमेशा के लिए दोस्त और दुश्मन नहीं होता है। राजनीति परिस्थिति का खेल है। हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़ कर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे। एक सवाल के जबाव में भाई वीरेंद्र ने कहा कि एक समय नीतीश कुमार खुद कहते थे कि बीजेपी का मतलब होता है बड़का झूठा पार्टी। उन्होंने बताया कि लोक लेखा समिति के सभापति होने के नाते जिले के सभी विभागों का लेखा से संबंधित समीक्षा करने आये थे। समस्तीपुर दसवां जिला है जहां पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव यात्रा कर रहें हैं हर घर हर दरवाजे पर कार्यकर्ताओं को जाने का निर्देश प्राप्त है हर किसी यह बताने का प्रयास कर रहें हैं कि लोकतंत्र व संविधान के निर्माण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का योगदान है। आरएसएस व भाजपा के लोग उन्हें अपमानित कर रहे हैं। आरएसएस और जनसंघ के लोग आजादी के पूर्व भी अंग्रेजों का साथ दिया तथा उनके लिए मुखबिरी करते थे। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि नोटबंदी के दौर में प्रत्येक जिला में भाजपा का भवन किस तरह से बन गया। गरीब, किसान व वंचित समाज तबाह हो गये। इन लोगों का एक ही मकसद रहता है कि कैसे सत्ता में बने रहें और लोगों की गाढी कमाई को कैसे लूटे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर माई बहन को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। वृद्धापेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिये जायेंगे। बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। 17 महीने की सरकार में तेजस्वी यादव द्वारा पांच लाख लोगों को नौकरियां दी गयी। अगर सरकार कुछ दिन और रह जाती तो 10 लाख तक नौकरियां दे दी जाती। लोग आशाभरी नजरों से तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर देख रहें हैं। जनता के अंदर यह विश्वास है कि तेजस्वी सीएम बनेंगे तो गरीब परिवार का चौतरफा विकास होगा। बीपीएससी परीक्षा अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज की भी निंदा की। कहा कि राजद सड़क से लेकर सदन तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने भाजपा पर पेपर लीक कराने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब ये सत्ता में होते हैं तो पेपर लीक कराते हैं। प्रेस वार्ता के उपरांत सभापति भाई विरेंद्र ने विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक में लोक लेखा की समीक्षा की। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, राजद अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, राजद मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चंदेल, जिला राजद महासचिव मनोज कुमार राय, युवा राजद नेता सुमित कुमार राय, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, जिला महासचिव राकेश यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें