Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTeachers Protest School Closure After Assault on Headmaster in Bihar

एचएम के साथ अभद्रता से शिक्षक नाराज, स्कूल बंद

सरायरंजन के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा पतैली के एचएम अविनाश कुमार रंजन के साथ मारपीट और गाली-गलौज की घटना के बाद शिक्षकों ने स्कूल बंद कर दिया है। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 1 March 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
एचएम के साथ अभद्रता से शिक्षक नाराज, स्कूल  बंद

सरायरंजन। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा पतैली के एचएम के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना से नाराज़ शिक्षकों ने शुक्रवार को पांचवें दिन भी विद्यालय बंद कर बीआरसी में योगदान दे रहे हैं। स्कूल छोड़ बीआरसी में बैठे शिक्षकों का कहना है कि गांव के हीं एक लोग के द्वारा सोमवार की शाम विद्यालय के एचएम अविनाश कुमार रंजन पर विद्यालय बंद कर घर जाने के दौरान गाली - गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट किया और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद पीड़ित एचएम के द्वारा आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना के 5 दिनों के बाद भी आरोपी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षकों का कहना है कि युवक पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एचएम का कहना है कि आरोपी के डर से सारे शिक्षक विद्यालय नहीं जा रहे हैं। शिक्षक पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे है। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों का पठन-पाठन बाधित है। इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक विक्षिप्त युवक के द्वारा एचएम के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही एसडीओ और डीएसपी को पत्र लिखकर विद्यालय में सुरक्षा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। ताकि विद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें