Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTeachers Protest in Bihar Over Unresolved Murder Case of Colleague Niranjan Das

काला पट्टी बांध शिक्षकों ने किया शिक्षण कार्य

मोहिउद्दीननगर के शिक्षक निरंजन दास की हत्या के एक महीने बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों ने काला पट्टी बांधकर विरोध जताया और पुलिस की गश्त की मांग की। निरंजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 22 Nov 2024 09:54 PM
share Share

मोहिउद्दीननगर/शाहपुर पटोरी। कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत अंतर्गत टांरा निवासी शिक्षक निरंजन दास के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने शुक्रवार को काला पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। वहीं बिहार पंचायत नगर शिक्षक संघ के कार्यकारणी सदस्यों ने मोहिउद्दीननगर प्रखंड स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष, बीडीओ व बीईओ को ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह व सचिव विकेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों को सुनसान रास्ते से जान हथेली पर रखकर आवागमन करना पड़ता है। इसके लिए पुलिस की गश्ती आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक निरंजन की हत्या एक माह पूर्व हुई, इसके बावजूद हत्यारों की गिरफ्तारी करने में पुलिस विफल है। इससे शिक्षकों में रोष है। ज्ञात हो कि पटोरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत मोहिउद्दीननगर टांरा के शिक्षक निरंजन दास को दरबा केवल स्थान के समीप घर लौटते समय अपराधियों ने 5 नवंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे आज भी पुलिस पकड़ से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें