Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTeachers Protest After Assault on Principal in Bihar School Incident

आक्रोशित शिक्षकों ने विद्यालय बंद कर बीआरसी में दिया धरना

सरायरंजन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा पतैली के प्रधानाध्यापक पर हमला हुआ। शिक्षकों ने बीआरसी में धरना दिया। हमलावर ने गाली गलौज करते हुए प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की और उनकी कार को क्षतिग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 26 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
आक्रोशित शिक्षकों ने विद्यालय बंद कर बीआरसी में दिया धरना

सरायरंजन। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा पतैली के प्रधानाध्यापक के साथ की गई गाली गलौज एवं मारपीट की घटना से आक्रोशित शिक्षक शिक्षिकाओं ने मंगलवार को विद्यालय बंद कर सरायरंजन बीआरसी में धरना दिया। धरनार्थियों का कहना था कि गांव के ही अमलेश झा के पुत्र विजय कुमार झा ने सोमवार की शाम विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार रंजन पर उस समय घात लगाकर हमला बोल दिया,जब वे विद्यालय बंद करने के पश्चात अपनी कर में सवार होकर समस्तीपुर लौट रहे थे। हमलावर ने उक्त प्रधानाध्यापक के साथ झ्रगाली गलौज व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए ना केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इतना ही नहीं,उक्त प्रधानाध्यापक के साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया। धरने पर बैठे शिक्षकों का यह भी कहना था कि घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपित युवक के विरुद्ध ना तो प्राथमिकी दर्ज हुई है ,ना ही उसकी गिरफ्तारी हुई है, जबकि आरोपित युवक पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें