Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTeacher Injured in Auto Accident Near Mathurapur Hospitalized

ऑटो की ठोकर से स्कूटी सवार शिक्षक जख्मी, हालत गंभीर

मथुरापुर थाना के मुक्तापुर गुमती के पास ऑटों की ठोकर से स्कूटी सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सदर अस

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

वारिसनगर, निज संवाददाता। मथुरापुर थाना के मुक्तापुर गुमती के पास ऑटों की ठोकर से स्कूटी सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी शिक्षक की मुफस्सिल थाना के मुसापुर डीह निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वे कल्याणपुर प्रखंड के मनियारपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं। जानकारी के अनुसार, शिक्षक गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। वे जैसे ही मुक्तापुर स्टेशन के आगे गुमटी के समीप पहुंचे कल्याणपुर की ओर से आ रहे मालवाहक ऑटों ने अपनी चपेट में लेकर ठोकर मार दिया। जिससे वे स्कूटी समेत गिर कर जख्मी हो गए। शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के साथ ही पैर में गहरी चोट लगी है। हादसे के बाद ऑटो छोड़कर चालक फरार हो गया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उन्हें सड़क से उठाया। सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम के जवान मो.वाजिद खान और संजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद स्कूटी व ऑटो को जब्त कर थाना लाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें