Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTask Force Meeting on National Deworming Day and Vaccination in Tajpur

4 मार्च को दवा खिलाई जाएगी

ताजपुर के प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में एनडीडी कार्यक्रम और नियमित टीकाकरण पर चर्चा की गई। 4 मार्च को दवा खिलाने और 7 मार्च को माप अप चक्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 1 March 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
4 मार्च को दवा खिलाई जाएगी

ताजपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एनडीडी तथा नियमित टीकाकरण पर चर्चा की गई। बताया गया कि एनडीडी कार्यक्रम के तहत 4 मार्च को दवा खिलाई जाएगी। माप अप चक्र 7 मार्च को प्रस्तावित है जिसमें 19 साल तक के सभी बच्चों को सभी स्कूलों में तथा आंगनबाड़ी केंद्र में दवा खिलायी जाएगी। बीडीओ गौरव कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत सभी स्कूल के नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका के एमआरपी एवं सीएनआरपी, आशा एवं एएनम को प्रशिक्षण दिए जाने पर भी चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोनेलाल राय ने बताया कि संबंधित विभाग को दवा उपलब्ध करवा दी गई है तथा सभी को संबंधित जानकारी भी दे दी गई है। डब्लूएचओ मॉनिटर संतोष कुमार झा ने बताया कि टीकाकरण में स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर जिले में 18 वें पायदान पर है। बीडीओ ने कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य उप केंद्र को टारगेट कर टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चलाने तथा टारगेट पूरा नहीं होने पर कार्रवाई करने की बातें कही। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोनेलाल राय, सीडीपीओ कुमारी आलोका, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक केसरी कुमार, डब्ल्यूएचओ के प्रखंड मॉनिटर संतोष कुमार झा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक लेखपाल मिथुन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका मीरा कुमारी ,कंचन कुमारी, सविता कुमारी, रेणु कुमारी, शिक्षा विभाग एवं जीविका के प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें