समस्तीपुर में मंदिर के सेवादार की हत्या कर लाखों की मूर्ति चोरी

थाने के महथी गांव स्थित मुरली मनोहर ठाकुरवाड़ी के सेवादार की हत्या कर अपराधियों ने अष्ट घातु निर्मित एक दर्जन से ऊपर विभिन्न भगवानों की मूर्ति लूट ली है। वही मंदिर के पुजारी की भी पीट-पीट कर घायल कर...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरFri, 8 Feb 2019 04:39 PM
share Share

थाने के महथी गांव स्थित मुरली मनोहर ठाकुरवाड़ी के सेवादार की हत्या कर अपराधियों ने अष्ट घातु निर्मित एक दर्जन से ऊपर विभिन्न भगवानों की मूर्ति लूट ली है। वही मंदिर के पुजारी की भी पीट-पीट कर घायल कर दिया है। मृतक सेवादार की पहचान महथी गांव के ही 60 बर्षीय अवधेश सिंह के रूप में की गई है।जबकि घायल पुजारी बेगूसराय जिला के राम कुमार दास को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गत रात्रि अपराधियो ने मंदिर के बगल वाला छोटी गेट से प्रवेश कर मूर्तियो की चोरी करना चाहता होगा।परन्तु सेवादार और पुजारी के विरोध के कारण अपराधी जब सफल नही हुआ तो उसने सेवादार और पुजारी को धारदार हथियार से घायल कर और पीट-पीट कर उसे मारा समझकर मंदिर में स्थापित विभिन्न भगवान की अष्ट धातु निर्मित एक दर्जन से ऊपर मूर्तियो को लूट लिया।अपराधियों ने मंदिर से निकलकर ग्रील गेट और छोटी गेट दोनों में ताला मारकर फरार हो गया। लूटी गई मूर्तियों की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष व रोसड़ा के डीएसपी पहुंच चुके है। परंतु अभी घटना के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें