Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTajpur Police Seize 871 Liters of Alcohol in Vehicle Check Arrest Driver

गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

ताजपुर पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 871.18 लीटर शराब के 98 कार्टन जब्त किए। चालक सूरज कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि शराब के कार्टन तिरपाल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 8 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

ताजपुर, निज संवाददाता। ताजपुर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज चौक के समीप राजधानी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप मालवाहक से भारी मात्रा में शराब के कार्टन को जब्त किया। इसके बाद चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि मालवाहक पर शराब के कार्टन को तिरपाल से पूरी तरह से पैक कर बांधा गया था। आशंका होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो काफी मात्रा में शराब के कार्टन मिले। उन्होंने बताया कि गाड़ी पर छोटे बड़े कुल मिलाकर 98 कार्टन में कुल 871.18 लीटर शराब मिली। गिरफ्तार चालक रोसड़ा थाना क्षेत्र के ठट्ठा गांव निवासी सूरज कुमार महतो बताया गया है। वह शराब का धंधेबाज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज चालक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें