बैटरी चोरी कर ऑटो से भाग रहे तीन बदमाश धराए
ताजपुर पुलिस ने रविवार रात कालीपोखर भेरोखड़ा रोड पर चोरी की बैटरी के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि गश्ती के दौरान संदिग्ध युवकों को रोका गया, जिनसे बैटरी...
ताजपुर, निज संवाददाता। ताजपुर पुलिस ने रविवार देर रात थाना क्षेत्र के कालीपोखर भेरोखड़ा रोड में चोरी की बैटरी के साथ ऑटो में सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि वे बीती रात करीब डेढ़ बजे रात्रि गश्ती से लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में एक ऑटो में सवार तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पीछा कर रोककर ऑटो की तलाशी ली जिसमें ऑटो, मैजिक आदि गाड़ियों के तीन बैटरी पाए गए। सख्ती से पूछताछ में तीनों युवकों ने बैटरी चुराने की बात स्वीकार की। जिसके बाद बैटरी समेत ऑटो को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में ताजपुर के वार्ड 12 के सूरज कुमार, बंगरा थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 8 के औरंगजेब एवं कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम वार्ड 5 के अमन सिंह शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।