भाकपा माले की बैठक में चुने गए शाखा सचिव
ताजपुर के हरिशंकरपुर बघौनी एवं रहीमाबाद बहादुरनगर में भाकपा माले की बैठक में मुकेश कुमार गुप्ता और नीलम देवी को शाखा सचिव चुना गया। प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने क्षेत्र में जनहितैषी योजनाओं में...

ताजपुर। ताजपुर के हरिशंकरपुर बघौनी एवं रहीमाबाद बहादुरनगर में भाकपा माले की बैठक में अगले सत्र के लिए क्रमश: मुकेश कुमार गुप्ता एवं नीलम देवी को शाखा सचिव चुना गया। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में तमाम जनहितैषी योजनाओं में लूट- खसोट व्याप्त है। प्रखंड-अंचल-मनरेगा-आपूर्ति आदि कार्यालयों पर दलालों का कब्जा है। सही कामों में भी घूस नहीं देने पर आवेदनकर्ता एवं लाभुकों को टालमटोल कर बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर किया जाता है। प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना का करोड़ों रूपए का उठाव कर लिया गया लेकिन दर्जनों नल-जल अधूरा पड़ा हुआ है। नल-जल में मानक के अनुसार सामग्री का इस्तेमाल नहीं किए जाने के कारण करीब-करीब सभी जलापूर्ति केंद्र में कुछ न कुछ खराबी है। इसके लिए आंदोलन किया जाएगा। मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता, संजू कुमारी, आरती कुमारी, रजनी देवी, रजिया देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।