हर खेत को पानी योजना के लिए जल्द शुरू होगा सर्वे
सिंघिया। सिंघिया प्रखंड की फुलहारा पंचायत में मध्य विद्यालय फुलहारा के प्रांगण...
सिंघिया।
सिंघिया प्रखंड की फुलहारा पंचायत में मध्य विद्यालय फुलहारा के प्रांगण में मंगलवार को हर खेत को पानी योजना का सर्वे करने के लिए प्रखंडस्तरीय गठित टीम ने पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसकी अध्यक्षता प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पवन कुमार सिंह ने की। बैठक में हर खेत को पानी पहुंचाने के लिए सर्वे का कार्य शुरू करने पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सिंचित व असिंचित क्षेत्र की जानकारी लेने पर बल दिया गया।
वहीं कहा गया कि सर्वे के माध्यम से मोबाइल एप पर हर खेत में पानी कैसे पहुंचेगा इसकी जानकारी अपलोड की जाएगी। खासकर सर्वप्रथम असिंचित खेतों तक पानी कैसे पहुंचेगा इसको लेकर मंथन किया गया। मौके पर बीएओ अशोक कुमार राम, जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता, बिजली विभाग के जेई कुमार गौरव, किसान सलाहकार व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।