डेढ़ लाख रुपए के शुगर की चोरी
सिंघिया के दुर्गास्थान मल्लिक टोला निवासी रंकज मल्लिक की डेढ़ लाख रुपए की आठ शुगर चोरी हो गई है। यह चौथे महीने में दूसरी बार है जब चोरों ने शुगर की चोरी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि...
सिंघिया, निज संवाददाता। नगर पंचायत के दुर्गास्थान मल्लिक टोला निवासी रंकज मल्लिक का डेढ़ लाख रुपए के आठ शुगर की चोरी कर ली। इस संबंध में अज्ञात चोर के विरुद्ध पशु मालिक ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया है कि चार महीने में ये दूसरी दफे शुगर की चोरी है। इससे पहले चार महीने पूर्व भी पशु चिकित्सालय से आठ शुगर की चोरी चोरों ने कर ली थी। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख था। जिसको लेकर थाने मे अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया गया था। जिस मामले में अभी पुलिस चोर की पहचान भी नहीं कर सकी थी कि दूसरी वार चोरों ने चोरी कर मानो पुलिस को खुली चुनौती दे दी हो। थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर लोगों की माने तो बाहरी पशु चोर गिरोह के द्वारा रात्रि के अंधेरे में पिकअप लगा कर पशुओं की धड़ल्ले से चोरी की जा रही है। जिसमें गाय, भैंस, बकरी, शुगर शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।