आंधी के साथ हुई बारिश कई जगहों पर गिरे ओले
समस्तीपुर में रविवार शाम मौसम अचानक बदल गया। तेज गर्मी के बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जिसमें चने के आकार के ओले गिरे। बारिश ने सूखती फसलों को सहारा दिया, लेकिन तेज हवा ने आम और लीची को नुकसान...

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में रविवार शाम को मौसम अचानक बदल गया। दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम करीब 5 बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई जगहों पर चने के आकार के ओले गिरे। इसके बाद रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। बारिश से पहले तेज हवा और आंधी का दौर भी चला। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई क्षेत्रों में तार टूटने और फाल्ट के कारण बिजली घंटों तक ठप रही। कई जगहों पर पेड़ गिर गये। रविवार को सुबह से तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही थीं।
दोपहर तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन शाम होते ही तेज हवा व गरज के साथ बारिश ने लोगों को सुकुन पहंुचाया। दूसरी ओर सब्जी व मक्का उत्पादक किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुआ है। उनकी सूखती फसलों को इससे काफी फायदा होगा। जबकि तेज हवा ने आम व लीची को काफी नुकसान पहुंचाया है। उजियारपुर के चांदचौर करिहारा, माधोडीह आदि गांवों में बारिश के दौरान छिटपुट ओला गिरा। तेज हवा के कारण कई पेड़ भी गिड़ गये। जबकि वर्षा होने से सातनपुर में एनएच 28 पर चल रहे पुल निर्माण के कारण उड़ती धूल से वहां के दुकानदारों को थोड़ी राहत मिली। उधर, कल्याणपुर में समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के कल्याणपुर हाई स्कूल के समीप तेज हवा के साथ हुई बारिश से एक पेड़ सड़क पर गिर गया। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। इस दौरान करीब आधा घंटा तक आवागमन भी बाधित रहा। लोग मार्ग बदल कर अपने गंतव्य की ओर जाने को विवश थे। वहीं इस बारिश से कल्याणपुर चौक पर भी काफी पानी लग गया है। बारिश होने से सूख रही फसलों को मिला सहारा किसानों ने कहा कि वर्षा के अभाव में लोगों के सूख रही फसलों को सहारा मिल गया है। अब अगले फसल बुआई के लिए जमीन में नमी बनी रहेगी और अगात राहर, भदई मक्का, हल्दी आदि फसल लगाने के लिए खेत तैयार किया जा सकता है। सरायरंजन बाजार क्षेत्र व क्षखरा पंचायत के कुछ जगहों पर बारिश के दौरान छोटे छोटे ओले भी गिरे। इससे किसानों के खेत में लगी फसलों को काफी नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि ओला गिरने से मक्का, प्याज, पशुचारा व सब्जी को नुकसान पहुंचा है। जबकि कई अन्य पंचायतों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।