कक्षा-9 में नामांकन के लिए छात्राओं ने डीईओ से लगाई गुहार
पूसा प्रखंड की हरपुर पंचायत की छात्राएं पीएमश्री बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा-9 में नामांकन कराना चाहती हैं। हालांकि, स्कूल प्रबंधन सरकारी नियमों का हवाला देकर नामांकन से मना कर रहा है। अभिभावक और...

पूसा। पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा व दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत की छात्राएं कक्षा-9 में महमदपुर देवपार पंचायत स्थित पीएमश्री प्लस-2 बालिका उच्च विद्यालय, पूसा में नामांकन कराना चाहती हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन सरकार के नियमों का हवाला देकर नामांकन करने से परहेज कर रही है। एैसे में नामांकन से वंचित छात्राएं भटक रही है। इस सदर्भ में नामांकन से वंचितो की मानें तो इस स्कूल में नामांकन के लिए स्कूल विभाग के बीईओ व डीईओ का आदेश मांग रही है। जबकि विभागीय अधिकारी हस्ताक्षर नहीं कर पंचायतो में ही नामांकन कराने का दबाब बनाते हैं। इस मामले में अभिभावको का तर्क है कि बालिका उच्च विद्यालय, पूसा दोनों पंचायतो से नजदीक होने के साथ सिर्फ बालिकाओं के लिए है और सुरक्षित है। साथ ही पीएमश्री का दर्जा भी इस विद्यालय को मिल गया है। इधर स्कूल की एचएम अनिता कुमारी का कहना है कि पिछले वर्ष से ही पंचायत के बच्चे का नामांकन पंचायत के स्कूल में करने का विभागीय आदेश है। एैसे में दूसरे पंचायत के बच्चों को नामांकन के लिए बीईओ या डीईओ से आदेश लेकर आना जरूरी है। लेकिन अभिभावक इसके लिए स्कूल प्रबंधन को दोषी मानते हुए रोष जताते हैं। बहरहाल इसको लेकर करीब दर्जन भर छात्राओं के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीईओ को प्रेषित किया गया है। जिसमें बालिका उच्च विद्यालय, पूसा में नामांकन की स्वीकृति देने की अपील की गई है। यहां नामांकन नहीं होने पर कई छात्राओं की शिक्षा बीच में ही रूकने की भी जानकारी दी गई है। साथ ही नामांकन कराने वाली छात्राओं में पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति की बताई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।