Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरStudents demonstrated photos at the main gate of Teachers Training College

टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के मुख्य गेट पर छात्रों ने किया प्रदर्शन फोटो

संत पॉल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर के मुख्य गेट पर दर्जनों छात्रों ने सोमवार को अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि वर्ष 2018 से 2020 सत्र के लिए बीएड में नामांकन को लेकर एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 22 Sep 2020 02:52 PM
share Share

संत पॉल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर के मुख्य गेट पर दर्जनों छात्रों ने सोमवार को अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि वर्ष 2018 से 2020 सत्र के लिए बीएड में नामांकन को लेकर एक लाख 15 हजार रुपए लेना था परंतु यह मामला हाईकोर्ट में चला गया।

इसमें विश्वविद्यालय ने कोविड-19 एवं बाढ़ को देखते हुए 35 हजार रुपए छात्रों को माफ करने को कहा। इधर, जब छात्र सोमवार को द्वितीय सत्र का फॉर्म भरने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पर पहुंचे तो अंदर से ताला लगा हुआ देखा बार-बार अनुरोध करने के बाद ही मुख्य गेट का ताला नहीं खोला गया, जिससे छात्र आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे। कॉलेज के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि मामला हाई कोर्ट में चल रहा है कोर्ट से फैसला आते ही माफ की गई राशि को वापस कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें