छात्र नेता चन्द्रशेखर को आइसा कार्यकर्ताओं ने किया याद
समस्तीपुर वरीय संवाददाता आइसा के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता चन्द्रशेखर को...
समस्तीपुर वरीय संवाददाता
आइसा के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता चन्द्रशेखर को श्रद्धापूर्वक याद किया। शहर के मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित संकल्प सभा में चंद्रशेखर के साथ ही सिवान के शहीद माले नेता श्यामनारायण यादव एवं भुवाली मियां को भी याद किया गया। समारोह की अध्यक्षता आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार ने की।
उन्होंने 31 मार्च 1997 को सिवान में पार्टी के बिहार बंद का प्रचार करते समय सामंती-अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया था। वे उस समय छात्रों के प्रिय नेता थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद माले से जुड़कर बिहार की सक्रिय राजनीति में काम करने लगे थे। वे आज जीवित रहते तो देश में किसान आंदोलन को और मजबूती प्रदान करते। समारोह में प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, निधि कुमारी, मो. फरमान, मो. आरिफ, मो. जावेद, दीपक यादव, दीपक यदुवंशी, सुजीत कुमार, रौशन कुमार, राजू झा, गंगा प्रसाद पासवान, माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।