एआईएसएफ ने जताया आक्रोश
रोसड़ा में एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिला सचिव कुमार गौरव ने कहा कि सरकार निष्पक्ष परीक्षा कराने में...
रोसड़ा। बीते दिनों मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर में बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर जुटे छात्र नेताओं को पुलिस द्वारा डिटेन कर थाना ले जाने के विरोध में एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने यूआर कॉलेज मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर राशिद शेख की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव कुमार गौरव ने कहा कि बिहार सरकार निष्पक्ष परीक्षा कराने में विफल साबित हो रही है। कोई ऐसी प्रतियोगिता परीक्षा नहीं है जिसके निष्पक्षता पर सवाल खड़ा न हुआ हो। बाबजूद वर्षों से सरकार और आयोग में बैठे अधिकारी पर कार्रवाई न होना सरकार की संलिप्तता को दर्शाता है। इस व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाले आम-आवाम, छात्र- नौजवान को मुकदमा से डराया व धमकाया जा रहा है जिसे छात्र संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। सभा को जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन भी किया। मौके पर नीतीश कुमार, आशु कुमार, आदर्श कुमार, अंजली, संजीव कुमार, गुड्डू कुमार, ज्योति, सचिन, लक्की कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।