रसोइया के बेटे नीतेश को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
विद्यापतिनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ दियारा में छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नीतेश कुमार और उनकी मां ललिता देवी को सीआरपीएफ में सफलता पर सम्मानित किया गया। पूर्व मुखिया...
विद्यापतिनगर, निज संवाददाता। विद्यापतिनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ दियारा में गुरुवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय प्रमोद राम व विद्यालय की रसोइया ललिता देवी के पुत्र नीतेश कुमार को सीआरपीएफ में ख्यनित होने पर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया श्रीराम राय ने की जबकि संचालन प्रधानाध्यापक चंदन कुमार चौधरी ने किया। नीतेश व उसकी मां ललिता देवी को अंगवस्त्र, साल, माला, पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया श्रीराम राय ने कहा कि जब नीतेश दो वर्ष का भी नहीं था, तब उसके सर से पिता का साया हट गया था। तब परिवार के समक्ष रोटी के भी लाले पड़ रहे थे। ऐसे में मां ललिता देवी ने रसोइया का काम कर परिवार को संभाला तथा दोनों बेटों को उचित शिक्षा दी। पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार साह ने कहा कि जिस प्रकार फसल लहलहाने पर किसानों को प्रसन्नता होती है, उसी प्रकार एक शिक्षक को तब अधिक प्रसन्नता होती है, जब उनका पढ़ाया हुआ छात्र कामयाबियों की बुलंदियों को छूता हैं। मौके पर सुधीर कुमार साह,मोहम्मद रहमत, अनामिका कुमारी, रूबी कुमारी, सत्तन दास मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।