Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरStrict Action Taken Against BLAs in Tajpur for Voter List Irregularities

काम में लापरवाही के आरोप में बीएलओ का वेतन रोका

ताजपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान के दौरान दो बीएलओ, जावेद शाहिद और मजहर हुसैन, की लापरवाही के कारण उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। निरीक्षण में अनुपस्थिति और फार्म 6 का खराब संकलन पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 25 Nov 2024 12:26 AM
share Share

ताजपुर। ताजपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान के दौरान कार्य में लापरवाही के आरोप में दो बीएलओ के वेतन पर बीडीओ ने रोक लगाने का आदेश दिया है। विदित हो कि शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत सभी बूथों पर कैंप लगाया गया था। जिसका बीडीओ गौरव कुमार ने निरीक्षण किया था। बीडीओ ने बताया कि बूथ संख्या 254 एवं 255 पर निरीक्षण के दौरान दोपहर साढ़े बारह बजे तक बीएलओ जावेद शाहिद एवं मजहर हुसैन अनुपस्थित थे। फार्म 6 का संकलन एवं निष्पादन भी घटिया पाया गया। फोन करने पर सिर्फ जावेद शाहिद ही उपस्थित हुए व फार्म 6 का सिर्फ एक फार्म संकलन करने की बात कही। इस पर दोनों बीएलओ के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 271 पर निरीक्षण के दौरान कई लोगों ने शिकायत की कि उनके द्वारा फॉर्म जमा करने के बावजूद उनके नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़े गए हैं। जांच के दौरान और बूथ संख्या 271 के आसपास के निवासियों से बातचीत में यह पाया गया कि कई युवा मतदाताओं, विशेषकर महिला मतदाताओं के नाम अब तक सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।

स्थानीय निवासियों द्वारा बार-बार संपर्क करने के बावजूद संबंधित बीएलओ ने कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके अतिरिक्त, संबंधित बीएलओ मतदाता सूची और बीएलओ रजिस्टर प्रस्तुत करने में विफल रहे, जिसे विशेष अभियान के दिनों में अपने पास रखना अनिवार्य है। इस प्रकार का गैरजिम्मेदार व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इसके लिए संबंधित बीएलओ के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि नोडल अधिकारी भी फील्ड से अनुपस्थित थे।

इन नोडल अधिकारियों को क्षेत्र में रहकर प्रगति की निगरानी करने तथा रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी दी गई। इनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ को लक्ष्य की समयबद्ध पूर्ति एवं सौंपे गए लक्ष्यों को समय पर पूरा करने एवं महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं के लिए अधिक से अधिक फॉर्म 6 प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें