कायाकल्प टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया मूल्यांकन
कायाकल्प की राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल पूसा का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की व्यवस्था, साफ-सफाई, मरीजों को मिल रही सुविधाओं, और कर्मियों के व्यवहार का मूल्यांकन किया। अस्पताल...
पूसा,निज संवाददाता। कायाकल्प की राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल पूसा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल की व्यवस्था, साफ-सफाई, गुणवत्ता, मरीजो को मिल रही सुविधा, कर्मियो के व्यवहार, तकनीकी ज्ञान एवं विभागीय दस्तावेजों के रखरखाव की विस्तार से जानकारी ली। मूल्यांकन टीम में शामिल अधिकारियों ने आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, दवाखाना, प्रसव कक्ष, जांच कक्ष, महिला व पुरूष वार्ड, ओटी, दीदी की रसोई समेत अन्य गतिविधियों की बारीकी से जांच की। मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. राम कुमार पंडित, डॉ. सुरभि, डॉ. शशिभूषण समेत हेल्थ मैनेजर राजपाल कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, जीएनएम गुंजन कुमारी, स्नेही कुमारी, पुष्पा कुमारी, रिंकू कुमारी, अजीत कुमार, मुनम कुमारी, रेणु कुमारी, सुषमा कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।